चोरी का ऐसा तरीका……बाप रे बाप…..इस महिला के शातिरपन से पुलिस भी हैरान

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। घरों में दस्तक देकर निमंत्रण देने के बहाने चोरी करने वाली एक महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। इससे पूर्व भी पकड़ी गई महिला के खिलाफ काठगोदाम, हल्द्वानी व मुखानी थाने में चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। जेल भी जा चुकी है। लालकुआं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम-पाडलीपुर पोओ. मोटाहल्दू लालकुआं निवासी मंजू देवी पत्नी पत्नी कैलाश चन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 30 सितंबर की शाम मुंह में मास्क लगाकर माता के जागरण का निमंत्रण देने गई चोर महिला ने उसे अपनी बातों में लिया और पानी पिलाने के बहाने उसने घर के अंदर रखी दो हजार रूपये व आधार कार्ड ले उड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा मौका

जब पैसे व आधार कार्ड चोरी होने का आभास हुआ तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जांच के दौरान जसलीन कौर पुत्री मनोहर निवासी विवेकानन्द स्कूल के पास आवास विकास सुभाषनगर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से चोरी किए गए आधार कार्ड व 1500 रूपये की नगदी बरामद की। बताया जा रहा कि पकड़ी गई महिला के खिलाफ हल्द्वानी, काठगोदाम व मुखानी में चार मुकदमें दर्ज हैं और वह पूर्व में चोरी के आरोप में जेल की हवा खा चुकी है। पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। टीम में एसआई त्रिभुवन सिंह, कास्टेबल अनिल शर्मा, महिला कास्टेबल अनीता शमिल थे।

Ad