लखनऊ में सलमान खान पर मुकदमा…..रेलवे ट्रैक पर शर्ट उतार सुट्टा खींचते हुए बनाई थी रील

भाईजान की गिरफ्तारी के लिए दबिशें
आज़ाद कलम-गत दिवस आजम अली अंसारी (डुप्लीकेट सलमान खान) ने सोशल मीडिया के लिए लखनऊ सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर तेरे नाम मूवी के ‘तेरे नाम हमने किया है… गाने पर वीडियो बनाया। जिसमें वह बगैर शर्ट के नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लखनऊ सिटी आरपीएफ सक्रिय हो गई। आजम अंसारी की तलाश में आरपीएफ ने बुधवार को दबिश दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरपीएफ की टीम उसे खोजने में लगा दी गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्र ने बताया कि आजम अली अंसारी उर्फ डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ आरपीएफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक संवेदनशील जगह होती है। उस पर या उसके इर्दगिर्द इस तरह की हरकतें कानून का उल्लंघन है।
