भगवान परशुराम जयंती पर राम मंदिर में ब्राह्मण महासभा ने कराया सुंदरकांड

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। आज अखिल ब्राह्मण अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राम मंदिर हल्द्वानी स्थित ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा की अध्यक्षता में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया जिसमें हल्द्वानी के प्रसिद्ध भजन सम्राट गायक पंडित विवेक शर्मा द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का किया गया प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने बताया भगवान परशुराम को भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में जाना जाता है और भगवान परशुराम ने हमेशा ही हिंदुत्व एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है और हम सभी ब्राह्मणों के लिए आदर्श है और हमें फक्र है कि हम उनके वंशज हैं ब्राह्मण महासभा ने समस्त उत्तराखंड में परशुराम जयंती के अवसर पर कई शहरों में आयोजन किया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा ब्राह्मणों की अनदेखी होने पर ब्राह्मण अथवा है समस्त धर्मों के अवकाश होने और ब्राह्मणों के भगवान भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश नहीं दिया गया जिससे ब्राह्मणों में बड़ा रोष है भजन गायक पंडित विवेक शर्मा एवं विशेष जोशी ने अपने भजनो से नाचने पर मजबूर कर दिया आज आयोजन में उपस्थित करुणा शंकर कांडपाल सुशील शर्मा ललित पांडे पंडित विवेक शर्मा डिम्पल पांडेय भुवन छीमवाल श्रीमती नीमा वेला दीपा लोनी गायिका राधिका शर्मा रिया फुलारा बिंदु बिस्ट आदि उपस्थित थे

Ad