हल्द्वानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सुराज सेवादल ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था व दिनदहाड़े मारपीट, गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सुराज सेवा दल कार्यकर्ताआंें ने कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। गुरूवार को सिटी मजिस्टेªट को सौंपे गए ज्ञापन में सुराज सेवा दल ने कहा कि बीते कुछ महीनों से नैनीताल जनपद की कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के गौला पुल से युवक ने लगाई छलांग, पत्थरों पर तड़पता रहा, अस्पताल ले जाने तक मौत

आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम मारपीट, धमकाने एवं गुंडागर्दी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस विभाग की निष्क्रियता के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और आमजन का पुलिस पर से विश्वास उठने लगा है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही की जाए, जनपद में गश्त एवं पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाए, आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने निरीक्षण किया

उन्होंने चेताया कि अगर मुख्य मांगों पर समय रहते असामाजिक तत्वों में लगाम नहीं कसी तो सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष विशाल शर्मा, एनजीओ प्रकोष्ठ महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि सिंह, विष्णु दत्त उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, अम्बादत्त भट्ट, अमित साह, विनोद पाठक, मीनाक्षी, पूजा, ज्योति, गोविन्द, मुस्ताक आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad