ज़रा बच के! यह भी बन सकता है गले में कैंसर का कारण….इस हॉलीवुड एक्टर को हुई बीमारी

ख़बर शेयर करें -

हॉलिवुड के मशहूर एक्टर माइकल डगलस पिछले दिनों अचानक एक बीमारी के चलते सुर्खियों में आ गए। यह बीमारी थी गले का कैंसर और जिसकी वजह थी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी)। उन्होंने दुनिया को खुलेआम बताया कि ओरल सेक्स के चलते उन्हें यह बीमारी लगी। इसी तरह टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एचपीवी वायरस (HPV Infection) की वजह से वह स्तन और गले के कैंसर से पीड़ित हैं। एक रिसर्च के मुताबिक, इस वायरस के फैलने की पहली बड़ी वजह है ओरल सेक्स और दूसरी कई पार्टनर के साथ सेक्स करना।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग के रेप के दौरान फैक्ट्री मैनेजर की हार्टअटैक से मौत, होटल में बेटी बताकर लिया था कमरा

कैसे फैलती है यह बीमारी?
एचपीवी एक तेजी से फैलने वाला वायरस है। अधिकतर मामलों में इस वायरस से होने वाली बीमारी के लक्षण भी मालूम नहीं चलते, जिसके कारण न तो प्रभावित व्यक्ति को बीमारी का पता चलता है और न ये पता चलता है कि उनसे ये बीमारी उनके पार्टनर को भी हो रही है। यह संक्रमण आमतौर पर स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट से फैलता है। इस वायरस की लगभग 100 या अधिक किस्में हैं, और उनमें से लगभग 40 के बारे में कहा जाता है कि यह यौन संपर्क के माध्यम से फैलती हैं।

Ad