महिला का शव मिलने से सनसनी, दिल का दौरा पड़ने से मौत की आशंका

भवाली। शनिवार की सुबह लल्ली कबरमंदिर के समीप एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त शांति देवी 38 वर्ष पुत्री वीर सिंह के रूप में हुई है जो कैलाली अंचल नेपाल की मूल निवासी थी मृतका अपने भाई के साथ घोड़ाखाल तीन मोड में किराए में रहकर मजदूरी करती थी और विगत 10 वर्षों से भवाली में रह रहे थे। शांति देवी के भाई प्रकाश ने बताया है की मृतका कल शाम को से अचानक गायब हो गई थी, जब उसे सुबह ढूंढने के लिए उसके भाई और उसके सहयोगी निकले तो किसी ने बताया लल्ली कबरमंदिर के पास एक महिला लेटी है, जब उन्होंने देखा तो वह शांति देवी थी। उसे तत्काल सीएससी भवाली ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को देख रहे पुलिस उप निरीक्षक नरेंद्र रावत ने बताया मृतका में कोई भी चोट के निशान नहीं है। संभवत मृतका का को दिल का दौरा पड़ा होगा और रात भर बाहर रहने से उसकी मृत्यु होना प्रतीत होता है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।
