लिंगायत मठ के स्वामी शिवमूर्ति यौन उत्पीड़न के गंभीर मामलों में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- बीते मंगलवार को कथित यौन हिंसा की शिकार दो लड़कियों ने स्वामी शिवमूर्ति के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 164 तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए.स्वामीजी के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें कहा गया है कि वह अपने मठ के होस्टल में रहने वाली हाई स्कूल की छात्राओं का यौन शोषण करते थे.कथित यौन शोषण की शिकार एक लड़की ने महिला और बाल कल्याण विभाग से कहा कि वह अनुसूचित जाति समुदाय से आती है.इसलिए इस मामले में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निरोधक कानून के तहत भी केस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक

इस शिकायत के बाद मठ के स्वामीजी और अन्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 5 (सहवास की कोशिश) के अलावा आईपीसी की धारा 376 (सी) (एन) (एक ही महिला से बार-बार बलात्कार) धारा 376 (3) (16 से कम उम्र की लड़की से रेप) और धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) केस दर्ज किया गया.

Ad