शुगर के मरीज़ों के लिए मीठी ख़बर, सरकार ने बाज़ार में उतारी बेहद सस्ती ये दवा
शुगर के मरीजों के लिए अच्छी खबर ये है कि उन्हें अब मर्ज़ की दवा लेने के लिए ज़्यादा जेब ढीली करनी नही पड़ेगी। केंद्र की मोदी सरकार ने मधुमेह की सस्ती दवा सीटाग्लिप्टीन और इसके अन्य मिश्रणों को बाजार में उतारा है। इसके 10 टैबलेट की कीमत 60 रुपये तक होगी और यह दवा जेनरिक दवाओं की दुकान जन औषधि केंद्रों पर मिलेगी।
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) ने सीटाग्लिप्टीन और इसके मिश्रणों के नए संस्करण जनऔषधि केंद्रों में उतारे हैं।
सीटाग्लिप्टीन फॉस्फेट के 50 एमजी वाले दस टैबलेट 60 रुपये में जबकि 100 एमजी वाले 100 रुपये उपलब्ध हैं। सीटाग्लिप्टीन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड का 50 एमजी/ 500 एमजी अनुपात वाला मिश्रण 65 रुपये प्रति 10 टेबलेट जबकि 50 एमजी/ 1000 एमजी का मिश्रण 70 रुपये में उपलब्ध होगा।
बयान में कहा गया है कि ये सभी संस्करण बाजार में उपलब्ध बड़ी कंपनियों के दवाओं के मुकाबले 60 से 70 फीसदी कम कीमत में उपलब्ध हैं। बड़ी कंपनियों की दवाएं प्रति 10 टैबलेट 162 रुपये से लेकर 258 रुपये के बीच बाजार में बिक रही हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पीएमबीआई के सीईओ रवि दाधिच ने सीटाग्लिप्टीन को लॉन्च किया। यह दवा टाइप 2 मधुमेह के वयस्क रोगियों में शर्करा नियंत्रण बेहतर करने में भोजन और व्यायाम के साथ सहयोगी भूमिका निभाता है।