हल्द्वानी- ब्लूडॉट कोरियर कंपनी में चोरों का तांडव, इतने लाख की नगदी पर किया हाथ साफ
हल्द्वानी। बीती रात्रि चोरों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए रामपुर रोड स्थित एक कोरियर कंपनी में सेंध मारी करते हुए लाखों की नगदी में हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर रोड गली नंबर 8 में कुलदीप शर्मा की ब्ल्यू डॉट नाम से कोरियर कंपनी है। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह वह सोमवार बीती रात्रि वह ताला लगाकर घर चले गये थे।
मंगलवार की सुबह जब पहुंचे तो कोरियर कंपनी का ताला का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो सारा सामान इधर उधर बिखरा पडा था। अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर सारा सामान अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था। जबकि गल्ले में रखी 1.75 लाख की नगदी गायब थी। बताया जा रहा चोर कोरियर कंपनी की रोशनदान खिड़क उखाड़ कर अंदर दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बताया जाता है कि कोरियर कंपनी के दफ्तर के पीछे लकड़ी के कुछ गिल्टे पड़े हुए थे। इन्हीं गिल्टों को दीवार से लगाकर चोर रोशनदान तक पहुंचे। सूचना पर पहुंचे कोतवाल हरेंद्र चौधरी व मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।