‘टीबी की बीमारी है लोगों ने घबराओ रे’

ख़बर शेयर करें -


लोकगायक नागेन्द्र टीबी पर लोगों को कर रहे जागरुक
आज़ाद कलम, हल्द्वानी। यहां कुमाऊंनी लोक गायक व गीतकार नागेन्द्र प्रसाद जोशी अपने गीत के माध्यम से लोगों को टीबी बीमारी पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनका लिखा व गाया गीत ‘टीबी की बीमारी है लोगों ने घबराओ रे’ आजकल सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। गायक नागेन्द्र का कहना है इस गीत के माध्यम से लोग इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक होंगे और उनको और अधिक जानने को मिलेगा। लोग आज 21वीं सदी में भी टीबी की बीमारी के बारे में जागरूक नहीं हैं। साथ ही रोगी इस बीमारी को समाज से छुपाते हैं। डाॅक्टर के पास जाने में भी डरते हैं। इलाज कर रहे डाॅक्टर तक को भी अपनी पूरी बात नहीं बताते हैं। इस गीत को इन्हीं सब समस्याओं को केंद्रित कर लिखा व गाया गया है। उनका कहना है जागरूकता ही किसी भी बीमारी से बचने का पहला उपाय है। यह ऐसा अब तक का एकमात्र गीत है जो टीबी बीमारी पर लोगों को जरूर जागरूक करेगा। कापफी हद तक लोगों को इस बीमारी के बारे में गीत के माध्यम से जानने को मिलेगा। गायक नागेन्द्र डा. सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल मेडिकल काॅलेज में टीबी और श्वांस रोग विभाग में डीएचवी के पद पर कार्यरत हैं। गीत को हौंसिया पराणि म्यूजिक चैनल पर प्रस्तुत किया गया है। गीत की निर्माता गंगा जोशी, वंशिका जोशी व ईशान जोशी हैं। संगीत नन्द किशोर पांडे व एडिटिंग दीपक कांडपाल तथा फिल्मांकन धीरज पांडेय द्वारा किया गया है। गीत की सराहना करते हुए अनेक गणमान्य लोगों द्वारा अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में निकाय चुनाव के ठीक बाद कई नेताओं को दायित्व सौंपेगी धामी सरकार