टीचर ने डांटा, छात्र ने गोली मार दी, लंच बॉक्स में तमंचा लेकर पहुंचा था स्कूल (उत्तराखंड)

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक टीचर को अपने 9वीं के छात्र को डांटना बेहद भारी पड़ गया। टीचर की जान पर बन आई। छात्र को टीचर का डांटना इतना नागवार गुजरा कि उसने वह अपने लंच बॉक्स में तमंचा रखकर लाया और लंच टाइम टीचर को गोली मार दी। गोली चलने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। टीचर को जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। टीचर की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं स्कूल के दूसरे शिक्षकों ने आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ज्योति मेर को दुपट्टे से गला घोंट मारा गया, हल्द्वानी के मुखानी में हुए हत्याकांड का खुलासा, अभय गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। घायल टीचर का नाम गगनदीप सिंह कोहली है। वह बुधवार सुबह 9.45 बजे फिजिक्स की क्लास लेने पहुंचे थे।
इंटरवल के दौरान वह क्लास से बाहर निकल रहे थे कि तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उन पर फायर कर दिया। गोली उनके दाएं कंधे के नीचे लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूल में हड़कंप मचने के बाद घायल शिक्षक को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है और वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: धर्मांतरण कानून सख्त...अब डिजिटल माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने पर भी होगी सजा, सदन में विधेयक पेश

गोली मारने के बाद आरोपी छात्र भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन स्कूल के दूसरे टीचर्स ने उसे पकड़ लिया। एएसपी अभय सिंह ने बताया टीचर की शिकायत पर नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने छात्र को डांटा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल लाया था।

Ad Ad
Ad