नाबालिग से दुष्कर्म, हाथ की नस काट लेने से किशोरी अस्पताल में (हल्द्वानी)

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बीते रविवार को घर से खरीददारी करने बाजार गयी नाबलिग किशोरी को एक युवक ने पहले उसका अपहरण किया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना ने आहत किशोरी ने अपने हाथ की नस काट कर अपनी जान देने की कोशिश की। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर आये। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी बोलने से बच रही है। शक है कि घटना को किसी जानने वाले ने ही अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्यवाही शुरु कर दी।

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा निवासी पीड़िता के भाई ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बीते 6 जुलाई मोहर्रम के रोज उसकी बहन घर से बाजार में कुछ खरीदारी करने गयी हुई थी। आरोप है कि इसी बीच किसी युवक ने उसे नशा सुंघा दिया और अर्द्ध बेहोशी की हालत में उसे अपने साथ ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़-एयरफोर्स से जुड़े पंजाब के दो पर्यटकों की भीमताल में डूबने से दर्दनाक मौत

इतना ही नहीं युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और जब पीड़िता बेहोशी से उबरी तो अवसाद में आकर उसने अपने हाथ की नस काट कर अपनी जान देन की कोशिश की। आनन फानन में परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया। जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो वह पूछताछ के लिए पीड़िता के पास पहुंची, लेकिन पीड़िता ने घटना के बारे में युवक की पहचान के बाबत कुछ भी बताने से गुरेज किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस ने खोला ‘लिफाफा गैंग’ का चिठ्ठा, लिफाफे बरामद, तीन गिरफ्तार

हालांकि पुलिस को शक है कि घटना को किसी करीबी ने ही अंजाम दिया है। इधर प्रभारी बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है, लेकिन वह बयान देने से बच रही है। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।

Ad Ad
Ad