लोगों का पैसा 8 गुना करने का लालच देकर सट्टा लगवा रहा सट्टेबाज बनभूलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम हल्द्वानी:अवैध जुआ/सट्टा के माध्यम से लोगो का रूपया दाव पर लगाने वालो के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा एक बार फिर से नकेल कसते हुए बड़ी कार्यवाही की गई है।
ज्ञातव्य है कि एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध अभियान प्रचलित है और इसी क्रम में श्री हरबंस सिंह, एस.पी. सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन व श्री भूपेन्द्र सिंह, धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा टीम द्वारा बनभूलपुरा पुलिस द्वारा बीती रात्रि चेकिंग/गश्त के दौरान सूचना मिली कि वनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति लोगो का रूपया आठ गुना करने का लालच देकर उनके रूपयो को ऑनलाइन सट्टे में लगवा रहा है। सूचना पाकर उक्त स्थान में दबिश दी गई और मौके से एक सट्टेबाज मो० जावेद उर्फ बाबर S/O नसरुद्दीन उर्फ मुन्ना R/O गांधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष को अवैध रूप से सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया। जिसके कब्जे से पेन, गत्ता, सट्टा पर्ची एवम नगदी 6100 /- रुपये बरामद किए गए। जिस सम्बन्ध में उक्त सट्टेबाज के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-122/2023 धारा-13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज समयानुसार मा० न्याया० पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम के सदस्यों में
कानि0 868 मुन्ना सिंह व
कानि0 674 रिजवान अली शामिल थे

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी