थाना-चौकी प्रभारी होंगे जवाबदेह, एसएसपी ने की अपराधों की समीक्षा

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति जानने के साथ अपराधों के पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पर्यटन सीजन में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने की सलाह मातहतों को दी। यहां बहुउद्देशीय पुलिस भवन में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी श्री भट्ट ने मातहतों को वर्तमान में हो रही गुटबाजी की घटनाओं में लिप्त लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना और चौकी प्रभारियों की जवाबदेही तय करते हुए निर्देश दिए कि अगर निकट भविष्य में इस तरह की घटनाएं हुई तो संबंधित थाना-चौकी प्रभारी जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अतिक्रमण पर सुबह सुबह बड़ी कार्यवाही, सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी video

 

एसएसपी ने मुख्यमंत्री पोर्टल में आई शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण करने को भी कहा। क्राइम मीटिंग में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम पर गहनता से मनन किया गया। उन्होंने सत्यापन की कार्रवाई को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा लावारिस और सीज वाहनों के निस्तारण में तेजी लाने, अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने, महिला अपराधों व पोस्को में पंजीकृत अभियोगों का निर्धरित अवधि में निस्तारित करने, यातायात नियमों का पालन कराने, गुमशुदाओं की शत प्रतिशत बरामदगी करने के निर्देश दिए।

Ad