उत्तराखण्ड के चंपावत में स्कूल बस के साथ हादसा…..चालक परिचालक….
मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है। आज सुबह से ही मौसम मूसलाधार बारिश का बना हुआ है और उत्तराखण्ड के मैदानी इलाकों में जहां रिमझिम बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पर्वतीय इलाकों में मूसलाधार बारिश ने टेंशन बढ़ा दी है। यहां चंपावत में एक स्कूल बस के साथ हादसा हो गया। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। मंगलवार सुबह चंपावत में बच्चों को लेने जा रही बस एमडीएम स्कूल की बस किरोड़ा नाले के तेज बहाव में आकर पलट गई। गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे। चालक-परिचालक ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई। स्कूल बस को जेसीबी से निकाला जा रहा है। किरोड़ा नाला अपने रौद्र रूप में बह रहा है।