शिक्षक पर 7 बच्चों के यौन उत्पीड़न का आरोप गिरफ्तारी के लिए पेरेंटस ने खोला मोर्चा

अल्मोड़ा। ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत में सात छात्रों ने विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हैं। जिससे गुस्साएं अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हगामा करते हुए आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की। इधर मामले की जांच के लिए शिक्षा विभाग की ओर से गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक लंबे समय से बच्चों का यौन उत्पीड़न कर रहा है। साथ ही किसी को बात बताने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही परीक्षा में फेल करने की चेतावनी देता था। बताया जा रहा हैं कि आरोपी शिक्षक बच्चों को घंटों में विद्यालय ने एक कक्ष में बंद रखता था। अभिभावकों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि यदि प्रशासन जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता हैं तो मजबूरन अभिभावक एक जूट होकर आंदोलन को बाध्य होंगे।
