हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ फिर शुरू हुई प्रशासन की कार्यवाही, दलबल के साथ पहुंची टीम
हल्द्वानी। शहर में जिला प्रशासन एक बार फिर से अतिक्रमण के खिलाफ चुस्त होता दिख रहा है। कुमाउ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने पुनः अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद नगर प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से वर्कशॉप लाइन से लेकर रोडवेज तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स और नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे। जहां पर प्रशासन और नगर की टीम ने व्यापारियों के चालान किए तो वही उनके दुकान से आगे रखे गए सामान को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया।
इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा लंबे समय से प्रशासन और नगर निगम अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाई करता है। ऐसे में आज दोबारा से अतिक्रमण पर कार्यवाई की गई है जिनके द्वारा अवैध तरीके से दुकान से आगे समान लेकर काम किया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को भी चालान किया गया है। सभी को कड़ी चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरीके से अवैध अतिक्रमण और गलत कार्य नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही सम्बंधित कर्मचारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। ताकि दोबारा से इन लोगों पर अवैध अतिक्रमण ना हो सके। प्रशासन के इस अभियान चलाए जाने के बाद नगर में एक बार पिफर से अतिक्रमण का मुद्दा गर्मा गया है।