हल्द्वानी बाजार में मची अफरातफरी, भारी हंगामे के बीच प्रशासन ने नहीं बरती कोई रियायत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। कालाढूंगी रोड से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ जिसके बाद प्रशासनिक अमले की टीम बाजार क्षेत्र में पहुंच गई। इस दौरान टीम की अतिक्रमणकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई। टीम ने सड़क किनारे अतिक्रमण जमाए बैठे दर्जनों लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। साथ ही कई लोगों का सामान भी जब्त कर लिया। प्रशासन की कार्रवाई से अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों की टीम के साथ तू-तू मैं-मैं भी हुई।

व्यापारी कार्यवाही के विरोध में उतर आए लेकिन भारी फोर्स की मौजूदगी के चलते उनकी एक नहीं चली। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स को भी मौके पर तैनात किया गया था। इसके अलावा दो कंपनी पीएसी भी तैनात की गई थी। नगर निगम और प्रशासन द्वारा सोमवार से कालाढूंगी सहित बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत मुनादी भी करवाई गई थी। सोमवार को अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे नगर आयुक्त सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, सीओ नितिन लोहनी की अगुवाई में नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम कालाढूंगी चौराहे पर पहुंच गई और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में धुत होकर बोला ये मटन नहीं बीफ है, संगठनों के लोग इकठ्ठा होकर थाने पहुंच गए, हल्द्वानी का मामला

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू होते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू दिया। पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन उनकी नहीं चल पाई। इसके बाद टीम बाजार क्षेत्र में पहुंच गई खानचंद मार्केट, नल बाजार, मीरा मार्केट आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई। नल बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी विरोध में उतर आए। उनकी नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट व टीम के साथ तीखी नोकझोंक भी हो गई। यहां पर व्यापारियों ने जमकर हंगामा काटा। व्यापारियों ने उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इधर प्रशासनिक टीम ने भी भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रखी। दर्जनों लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई है जबकि कई लोगों के सामान जब्त कर लिए गए। प्रशासन ने इस कार्रवाई के दौरान पूरे बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बड़ा आतंक मचाया था इन लड़कों ने, पुलिस ने पूरी गैंग को ही जेल में डाल दिया, 11 हैं

इधर पटेल चौक में दुकानों के बाहर नालियों बनाए गए पक्के फर्श निर्माण को भी टीम ने ध्वस्त कर दिया। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि त्योहार का सीजन चल रहा है और व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे सामान बिखर कर रास्ते को संकरा बना दिया है। जिससे बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान, कोतवाली पुलिस, बनभूलपुरा थाना पुलिस, काठगोदाम और मुखानी थाना की पुलिस मौजूद रही।

Ad