अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन फिर कस रहा है कमर, इतने स्थान चिन्हित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शासन ने अपनी कमर कस ली है। प्राधिकरण राजस्व और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अब तक तीन सौ से अधिक अतिक्रमण चिह्नित कर लिए हैं, जिन्हें हटाये जाने की कार्रवाई होनी है।
जानकारी देते हुए एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के लिए चिन्हीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। अब तक 300 से ज्यादा अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। बताया कि मेट्रोपोल में पहले ही 128 अवैध अतिक्रमण को जहां चिन्हित किया गया था वहीं अब डीएसबी क्षेत्र, फांसी गधेरा, सूखाताल और सीआरएसटी परिसर के पीछे अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन के साथ ही प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम शामिल रही। बताया कि अभी नैनीताल में सीजन चरम पर है। इसलिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोका गया है, जिससे पर्यटन कारोबार पर असर ना पड़े। साथ ही पर्यटकों को असुविधा ना हो। बताया कि सीजन खत्म होने के बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर देगा।

Ad