अग्निपथ योजना नौजवानों के साथ खिलवाड़-कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने नैनीताल में केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना
नैनीताल। मंगलवार को मल्लीताल स्थित राज्य अतिथि गृह सभागार में कांग्रेस के खटीमा विधायक और सदन में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर उनके द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्तियों में की जा रही गड़बड़ियों को अनदेखा किए जाने पर सवाल उठाया। कहा कि देश में एक सेना एक संविधान है तो भाजपा सरकार दूसरा कानून अग्निवीर योजना लागू कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष व सचिव को तत्काल हटाने वह भर्तियों की सीबीआई जांच कराने को कहा।
कापड़ी ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उनको धोबी, बार्बर, चौकीदार, सहित कई क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे 4 साल की कांटेक्ट नौकरी के बाद निकाले गए फौजियों को क्षेत्र में काम करने के अवसर मिलेंगे उन्होंने कहा ऐसा कह के देश के युवाओं का अपमान कर रहे है। एक फौजी जो अपने देश के लिए मर मिटता है वह कांटेक्ट में नौकरी कर जब वापस आएगा तो यह काम करेगा और सरकार कह रही है इनको 4 साल में 10 लाख से अधिक राशि और उतना ही फंड दिया जाएगा जबकि पहले साल में 30, हजार वेतन और 9 हजार पीएफ दूसरे वर्ष 33 हजार तनख्वाह 9900 पीएफ, तीसरे वर्ष में 36 हजार 500 रुपया तनख्वाह और 10 हजार 950 रुपए पीएफ और चौथे वर्ष 40, हजार तनख्वाह और 121000 पीएफ काटा जाएगा वही पीएफ उनको वापस किया जाएगा वह फौजियों को अतिरिक्त राशी दे रहे है देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।
कापड़ी ने अग्नीपथ योजना को पहाड़ के युवाओं के साथ छल बताया और कहा कि कांग्रेस के खिलाफ संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस की अग्निपथ योजना का विरोध सदन से सड़क तक कांग्रेस कर रही है और किसी भी कीमत में इसे लागू नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कड़वाल, पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, कांग्रेस महिला अध्यक्ष भावना भट्ट, कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय कुमार, प्रशांत जोशी, अधिवक्ता कमलेश तिवारी, विकास बहुगुणा, हिमांशु पांडे, मुकेश जोशी मोंटू, राजेंद्र व्यास, समतुला, राहुल पुजारी, राजू टांक, कुंदन बिष्ट, सपना बिष्ट, विमल चौधरी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।