उत्तर प्रदेश और असम में मदरसों पर हो रही बुलडोजर की कार्रवाई पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सवाल उठाए हैं.
आज़ाद क़लम:- महासचिव मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने कहा कि मदरसों के साथ दोहरा रवैया अपना जा रहा है. गुरुकुल, मठों, धर्मशालाओं और अन्य धार्मिक संस्थानों पर मदरसों जैसी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ कई राज्यों में आरएसएस की विचारधारा मानने वाली पार्टी सत्ता में है, जो मुस्लिमों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई कर रही हैं.
पिछले कुछ दिनों में असम सरकार ने तीन मदरसे ढहाए हैं.
– 3ृ1 अगस्त को बोंगाईगांव जिले में मरकजुल मा-आरिफ़ कुरियाना मदरसे को ढहाया
– 29 अगस्त को होउली में जमीउल हुदा एकेडमी के नाम से चल रहे मदरसे को तोड़ दिया गया
– 4 अगस्त को मोरीगांव में एक मदरसे को तोड़ा गया