रोडवेज़- भ्रष्टाचारी बस कंडक्टर का ARM ने काट दिया टिकट, कार्रवाई से हड़कंप

यात्रियों के किराये में लगातार तीन बार हेराफेरी

ख़बर शेयर करें -

यात्रियों के किराये में लगातार तीन बार हेराफेरी
रुद्रपुर। परिवहन निगम को कंडक्टर भ्रष्टाचार के ज़रिए गर्त में पहुंचा रहे हैं। यात्रियों के किराये में लगातार तीन बार हेराफेरी करने वाले एक परिचालक को एआरएम ने हाल ही में नौकरी से हटाया है। रुद्रपुर डिपो में तैनात विशेष श्रेणी परिचालक हसनपुर चाचर निवासी बलजिंदर सिंह को मंगलवार को नौकरी से बाहर कर दिया। 10 जून को परिचालक रुद्रपुर से टनकपुर के बीच ड्यूटी कर रहे थे। रास्ते में चेकिंग होने पर सितारगंज से पुलभट्टा के बीच एक यात्री बिना टिकट पाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

इसके बाद 24 जून को किच्छा से लालपुर के बीच चेकिंग होने पर एक यात्री बिना टिकट लिए बस में बैठा मिला था। इसके अलावा पांच दिसंबर को चेकिंग होने पर काशीपुर से केलाखेड़ा के बीच तीन यात्री बस में बिना टिकट सवार मिले। तीनों बार की कार्रवाई में कुल मिलाकर 280 रुपये के हेरफेर का आरोप परिचालक पर लगा। परिवहन निगम ने चोरी की रकम को 10 गुना बढ़ाकर परिचालक की तनख्वाह से 2800 रुपये की कटौती करने का आदेश दिया है। इसके अलावा एआरएम राकेश कुमार में संविदा परिचालक को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बाहर कर दिया है।

Ad