बड़ी खबर: अगर आप हो गए है 18 साल के तो यह खबर आपके लिए है जाने वोटर लिस्ट में “कैसे” और “कब” से होंगे शामिल पूर्ण जानकारी यहाँ है 👇
आज़ाद कलम:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में अपर जिला अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर 27 अक्टूबर को निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, मतदेय (पदाभिहित) स्थल व जिला निर्वाचन कार्यालय, नैनीताल में आलेख्य प्रकाशन किया जा रहा है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि जिसके सापेक्ष प्रत्येक BLO 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उक्त अवधि में 01अप्रैल 2024, 01 जुलाई 2024 व 01 अक्टूबर 2024 की अर्हता वाले को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों से प्रारूप-6 में दावे प्राप्त किये जायेंगे।