यहां सिलसिलेवार पढ़िये नुपुर शर्मा पर सुप्रीम अदालत की तल्ख टिप्पणियां
1. नुपुर के वकील वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनकी मुवक्किल की जान का खतरा है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं।
2. कोर्ट ने कहा- नुपुर शर्मा द्वारा माफी मांगने और बयान वापस लेने में बहुत देर हो गई।
3. अदालत ने नुपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई।
4. न्यायालय ने कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं। इसलिए सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है।
5. अदालत ने कहा- कई एफआईआर के बावजूद उसे अभी तक दिल्ली पुलिस ने छुआ तक नहीं है।
6. शीर्ष अदालत ने नुपुर शर्मा से कहा कि नुपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
7. निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा को कोर्ट ने यह भी कहा कि उन्होंने पैगंबर को लेकर बयान या तो सस्ती लोकप्रियता या राजनीतिक एजेंडे या किसी नापाक इरादे से दिया।
8. स्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारडीवाला की पीठ ने नुपुर के वकील को याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी।