उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा ने इनमें से एक नाम पर लगाई मुहर!….घोषणा बाकी!

ख़बर शेयर करें -

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 19 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होनी है। एनडीए और विपक्ष की तरफ से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। एनडीए के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए इसी सप्ताह भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। भाजपा सूत्रों का कहना है कि बैठक से पहले उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने के प्रयासों के तहत पार्टी की ओर से विपक्षी दलों से भी संपर्क साधा जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति चुनाव की तरह विपक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव में भी अपना उम्मीदवार उतार सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking- उत्तराखंड में भाजपा के इन 18 नेताओं को मुख्यमंत्री धामी ने सौंपे दायित्व

भाजपा में इस बात की चर्चा तेज है कि मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। यह सब अगले कुछ दिनों में तय हो जाएगा। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो इसमें राजग उम्मीदवार का पलड़ा भारी है। उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम सामने आना बाकी है। हालांकि, खबर है कि नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस की तरफ से मुख्तार अब्बास नकवी के नाम पर लगभग मुहर लग चुकी है। फिलहाल, पार्टी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है। खबर यह भी है कि दावेदारों की रेस में हरदीप पुरी, एसएस अहलुवालिया, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, मणिपुर की पूर्व राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला भी दौड़ में शामिल हो सकते हैं।

Ad