बिहार में भाजपा मंत्री के बड़े बोल… तुम लोग जिन्दा हो तो ये नरेन्द्र मोदी की देन है

ख़बर शेयर करें -

भाजपा नेताओं तथा मंत्रियों पर सत्ता का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है। भाजपा नेता व बिहार सरकार में मंत्री राम सूरत राय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भारतीय अर्थव्यवस्था, कोरोना महामारी पर बात कर रहे हैं। बातों ही बातों में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ना शुरू करते हैं, लेकिन वह कुछ ऐसा कह जाते हैं, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राम सूरत राय किसी गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। लोगों से बात करते हुए वह कहते हैं, आज अगर आप सभी जिंदा हैं तो वह नरेंद्र मोदी की देन है…. अगर वो न होते तो कोई जिंदा न होता। वीडियो में वह भारत की तुलना पाकिस्तान व अन्य देशों से भी करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च अधिकारियों की बैठक में CM धामी का कड़क अंदाज़, कहा- अब भ्रष्टाचार नहीं, जवाबदेही तय होगी

क्या बोले भाजपा नेता?
भाजपा नेता राम सूरत राय वीडियो में कहते हैं, 2-तीन सालों में अर्थव्यवस्था गड़बड़ाया है कोरोना के कारण। फिर भी आप का देश…बहुत सारे देशों में जो स्थिति है…आप पाकिस्तान के लोगों से बात कर लीजिए। सब लोग टीवी मीडिया के माध्यम से देखते हैं। फिर भी भारत में आप सुकून और चौन से हैं, जिसका नाम है नरेंद्र मोदी। आज अगर जिंदा हैं, तो वो नरेंद्र मोदी की देन है। अगर नरेंद्र मोदी अपना कोरोना वैक्सीन का इश्तहार नहीं करते, आविष्कार नहीं करते। लोगों को फ्री वैक्सीन नहीं लगाता…एक साल पहले वाला जो कोरोना था…सबसे पहले वाला कम था, बीच वाला जो कोरोना आया था, कोई ऐसा व्यक्ति नहीं था, जिसके परिवार के लोग, रिश्तेदार के लोग, घर के लोग नहीं मरा होगा।

Ad