रेस्टोरेंट में वेज थाली में मिली हड्डी, युवकों ने हंगामा काटा, लेकिन CCTV ने पोल खोल दी, video देखिये

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में 31 जुलाई की रात एक अजीब घटना सामने आई। करीब 12 युवक खाना खाने पहुंचे, जिनमें कुछ ने वेज और कुछ ने नॉनवेज ऑर्डर किया। खाने के दौरान एक युवक ने दावा किया कि उसकी वेज थाली में हड्डी निकली है और सावन महीने में उसका “धर्म भ्रष्ट” हो गया है। इसके बाद सभी दोस्तों ने मिलकर जमकर हंगामा किया।
रेस्टोरेंट मालिक रविकर सिंह ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो सच्चाई सामने आ गई। वीडियो फुटेज में साफ दिखा कि एक युवक जानबूझकर नॉनवेज प्लेट से हड्डी उठाकर वेज थाली में डालता है।
रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि युवकों ने यह साजिश बिल से बचने और प्रतिष्ठान की छवि खराब करने के लिए रची थी। वीडियो में एक युवक अपने दोस्त को हड्डी का टुकड़ा देता है, जो बाद में वेज थाली में डाल दिया जाता है।
रविकर सिंह ने कहा कि वे कई वर्षों से रेस्टोरेंट चला रहे हैं, लेकिन ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। उन्होंने बताया कि अब वे इस घटना को लेकर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे ताकि झूठे आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो सके।
प्रशासन ने युवकों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया और मामले की जांच की जा रही है।


