बॉक्स आफिस पर पठान बिगाड़े हुए है मौसम, गांधी गोडसे समेत इन धाकड़ फिल्मों ने भी बांधा बिस्तरा

ख़बर शेयर करें -

सिनेमाघरों में शाहरुख खान की वापसी ने सबको हिलाकर रख दिया है। फैंस से लेकर विरोधियों के मुंह पर सिर्फ और सिर्फ एक ही नाम है और वह है पठान। पठान ने आते ही बॉक्स ऑफिस का मौसम बिगड़ दिया है। इससे टकराने वाली हर फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर पानी भरती नजर आ रही है। चाहे वह गांधी गोडसे एक युद्ध हो या फिर साउथ सिनेमा के दो सुपरस्टार्स की फिल्में वारिसु और थुनिवु। जहां बीते दिन इन दोनों के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली थी वहीं इस बीच अब बॉक्स ऑफिस पर लगी चारों फिल्मों के बुधवार के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ’पठान’ तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ’गांधी गोडसे एक युद्ध’ को लेकर फिल्म की रिलीज से पहले ही घमासान मचा हुआ था। हालांकि, फिल्म के लिए सबसे निगेटिव ’पठान’ से टकराना रहा है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार थलापथी विजय ने फिल्म ’वारिसु’ से एक बार फिर दर्शकों को अपना एक्शन अवतार दिखाया है। अभिनेता का यह रूप वैसे तो फैंस को खूब भाया लेकिन अब इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमटकर रह गई है।
अजीत कुमार हर बार अपनी उम्र से जुदा अवतार दिखा लोगों को चौंकना नहीं भूलते हैं। एक बार फिर अपने एक्शन अवतार से सबको अचंभित करके अजीत ने स्क्रीन पर खूब धमाल मचाया है। ’वारिसु’ के साथ रिलीज हुई ’थुनिवु’ की कमाई भी अब दिन-ब-दिन घटती जा रही है। थुनीवु ने 22वें दिन महज 53 लाख रुपये का बिजनेस किया है।

Ad