स्कार्पियो सवार लड़कों ने सोचा नहीं होगा छेड़छाड़ का अंजाम, नैनीताल ज़िले के लालकुआं में नवविवाहिता ने बुरा हश्र कर डाला Video देखिए

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-नैनीताल। 30 अक्टूबर देर रात शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में टहलने निकली नवविवाहिता से स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद युवती के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी, वहीं पीड़िता ने गुस्से में आरोपियों और उनके वाहन पर पथराव भी किया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने स्थिति संभालते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

घटना गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 2 निवासी एक नवविवाहिता अपनी एक सहेली के साथ टहलने के लिए मुख्य बाजार की ओर गई थी। इसी दौरान वहां पहुंची एक स्कार्पियो कार (संख्या अज्ञात) में सवार तीन युवकों ने महिलाओं के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर युवती ने तत्काल अपने परिजनों को बुला लिया।

यह भी पढ़ें 👉  चर्चित बनभूलपुरा कांड में अब्दुल मलिक समेत 19 आरोपियों की याचिका पर सुनवाई, एक को मिली हाई कोर्ट से ज़मानत

नव विवाहिता ने दिखा दिया नारी अबला नहीं बल्कि शेरनी है। उसने अकेले ही शोहदों को ऐसा सबक सिखाया कि उनकी सिटी पिट्टी गुम हो गई। एक हाथ में प्लास्टर होने के बावजूद नव विवाहिता ने मनचलों की धज्जियां उड़ा दी।

थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंचे परिजनों ने तीनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान हंगामा बढ़ता देख आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसी बीच 112 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छेड़छाड़ जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों का फटाफट होगा निस्तार, नैनीताल जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने निर्देश दिए

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों की पहचान अनिल कुमार आर्या (राजीव नगर प्रथम, बिंदुखत्ता), चंदन आर्या, और विनोद आर्या (कार रोड, शिव मंदिर के पास) के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाए।

Ad Ad Ad
Ad