स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ मुख्यमंत्री ने लगाई दौड़, सरकार का फीडबैक लिया
बैडमिंटन में भी आजमाया हाथ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा में मार्निग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों विशेष रूप से युवाओं से मिले और उनसे सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया। उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ भी लगाई और बैडमिंटन खेला। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है। खेल को हमें अपनी आदतों में शामिल करना चाहिए। हम सभी मिलकर खेलों इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर खेल के क्षेत्र में भी राज्य को अग्रणी बनाने का संकल्प लें।
यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर-उत्तराखण्ड में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से हड़कंप, बहाने से बुलाया और गोली मार दी


