अंकिता हत्याकांड- पीड़ित परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

देवभूमि के चर्चित अंकिता हत्याकांड को लेकर जहां लोगों में उबाल है तो वहीं सरकार भी इस मामले में बेहद संवेदशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार और जनभावनाओं की कद्र करते हुए फैसले ले रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने न्यायालय से अनुरोध किया हुआ है कि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बना दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना सहन करने योग्य नहीं है। दोषियों को कठोर से कठोर सजा के लिए हमने कोर्ट से अनुरोध किया है। एसआईटी सभी पहलुओं को देख रही है, टीम ने धीरे-धीरे साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। सारे साक्ष्य न्यायालय के सामने रखे जाएंगे, केस को मजबूत करेंगे।
