रोडवेज में कंडक्टरों की बल्ले बल्ले, 39 बने बाबू, इस डिपो के सबसे ज्यादा कंडक्टर
हल्द्वानी। परिवहन निगम की बस में 39 परिचालक अब टिकट काटते हुए नजर नहीं आयेंगे। अब 39 परिचालक दफ्तर में बाबू गिरी का काम संभालेंगे। जी हां उत्तराखंड परिवहन निगम में रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए कुमाउं के 39 परिचालकों को अब बाबू की जिम्मेदारी मिल गई है। देर शाम मंडलीय प्रबंधक संचालन पूजा जोशी ने आदेश जारी किए है। जिसमें सबसे ज्यादा 13 काठगोदाम डिपों के परिचालक शामिल जबकि रामनगर व भवाली डिपों के एक-एक परिचालक है, और काशीपुर से 3, हल्द्वानी व रूद्रपुर डिपों के 6-6 परिचालक, रानीखेत से 4 परिचालक से बाबूओं की नियुक्ति की गई है।
मंडलीय प्रबंधक संचालन की ओर से जारी आदेश में कमल कुमार पपनै, पूरन सिंह राणा, सतीश लाल, अनिल कुमार, श्याम सिंह साही, पूरन चन्द्र जोशी, को काठगोदाम, जबकि ललित मोहन सती को काठगोदाम से रूद्रपुर, मनोज बिष्ट को काशीपुर, राकेश कुमार व गुलाम मोईन अंसारी को भवाली, संजय कुमार को रूद्रपुर, गिरीश पांडे को बागेश्वर में बाबू की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही नवनीत कपिल, जीवन चन्द्र आर्य, रामप्रकाश यादव हल्द्वानी, नवीन सिंह को भवाली, सुरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार द्वितीय, रामनगर का दायित्व दिया। इसके साथ ही काशीपुर के 3, रामनगर व भवाली के एक-एक, रूद्रपुर के 6, रानीखेत के 4, जबकि अल्मोड़ा के पांच परिचालक बाबू बन गए। साथ ही मंडलीय प्रबंधक ;संचालनद्ध द्वारा आदेश में कहा गया कि तत्काल प्रभाव से सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रा में पहुंचे और कार्यभार ग्रहण करें।