ज़ी न्यूज़ के ‘DNA’ पर भड़की कांग्रेस, एंकर रोहित रंजन को मांगनी पड़ी माफ़ी….. श्रीनिवास बीवी ने रोहित रंजन को बताया ‘चरण चुम्बक’….पढ़िये क्या है मामला

ख़बर शेयर करें -

दरअसल जी न्यूज़ द्वारा एक वीडियो को प्रसारित करते हुए बताया गया कि राहुल गांधी ने वायनाड में उदयपुर में हुई घटना पर बात करते हुए आरोपियों के विषय में कहा कि वह बच्चे हैं। जबकि सच्चाई यह थी कि राहुल गांधी ने हाल में ही वायनाड में कांग्रेस के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के बारे में बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तोड़फोड़ करने वाले लोगों को लेकर कहा कि वह बच्चे हैं। मुझे नहीं लगता कि वह इस प्रकार की चीजों के परिणामों को समझते हैं।
ज़ी न्यूज़ एंकर रोहित रंजन ने माफी मांगते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि कल हमारे शो डीएनए में राहुल गांधी का बयान उदयपुर की घटना से जुड़कर गलत संदर्भ में चल गया था, ये मानवीय भूल थी। जिसके लिए हमारी टीम क्षमा प्रार्थी हैं, हम इसके लिए खेद जताते हैं।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने रोहित रंजन पर निशाना साधते हुए कमेंट किया कि मिस्टर चरण चुंबक, सॉरी, रंजन इसे मानवीय भूल नहीं कहते, जानबूझकर किया गया पाप कहते हैं। तुमसे पहले जो यहां चौधरी था उसे भी बहुत गुमान था। वो एक दिन तुम भी जाओगे लेकिन जाते-जाते क्या कमाओगे, ये देख लेना बस। ये तुम्हारे DNA की Fake News साबित होगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा या नहीं...सुप्रीमकोर्ट ने दिया फैसला