नैनीताल झील में मिली महिला की लाश, 4 दिन में लाश मिलने का ये दूसरा मामला

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। सरोवर नगरी के ठंडी सड़क शनि मंदिर के निकट झील में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। पिछले 4 दिनों में झील से यह दूसरा शव मिला है। मालूम हो कि ठंडी सड़क के शनि मंदिर के निकट गुरुवार को सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने झील में महिला का उतरता शव देखा तो वह सन्न रह गए। तत्काल उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकाला लेकिन उस दौरान महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। लेकिन जैसे ही महिला की मृत्यु की खबर आग तरह शहर मे पहली तो मृतक महिला की शिनाख्त कमला गिरी 37 वर्ष पत्नी किशन गिरी के रूप में शिनाख्त हुई महिला विवाहित है। जैसे ही क्षेत्र के लोग और पड़ोसियों वालों को पता चला सभी जिला अस्पताल वीडियो पांडे मोर्चरी पहुंच गए मृतक की तीन पुत्रियां है बड़ी पुत्री नेहा गिरी कक्षा 10 पूजा गिरी कक्षा 9 और सबसे छोटी दीपा गिरी कक्षा 6 आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अध्ययन कर रही हैं दीपक गिरी का का चयन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ योगा करने का अवसर मिला था अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली मैं दीपा गिरी को योग दिवस में सम्मिलित भी किया गया था । और 10 साल की दीपा ने अपने शहर नैनीताल व उत्तराखंड प्रदेश के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया था उसे क्या पता था के 2 दिन बाद उसकी मां ऐसे हादसा होगा। तीनों बच्चे रोज की तरह स्कूल चले गए थे स्कूल प्रबंधक को जैसे ही बच्चों की माता की मृत्यु की खबर लगी तो स्कूल की शिक्षिका ए तीनों बच्चों को लेकर बीडी पांडे चिकित्सालय मोर्चरी पहुंच गई ऐसी स्थिति में मां की सूरत देखकर तीनों बच्ची भावुक हो गई और रोने लगी ऐसे में कोहराम मच गया। मृतक का पति किशन गिरी उत्तराखंड हाई कोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में माली क्या काम करते हैं और मृतक का परिवार कृष्णापुर मैं किराए में रहता है। कोतवाल प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया महिला की शिनाख्त हो गई है और पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट एसआई हरीश सिंह कांस्टेबल शाहिद अली सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Ad