महंगाई का झटका उत्तराखंड में महंगा होगा “पानी बिजली” व “कूड़ा उठान” जानिये नई दरें

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक अप्रैल से आम जन पर मंहगाई की मार पड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आगामी एक अप्रैल से पीने का पानी, बिजली और कूड़ा उठान की दरें महँगी होने जा रही है। पीने के पानी में 15 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की जा रही है। जिससे पहले के मुकाबले अब उपभोक्ताओं का बिल 150 से 200 रुपये अधिक आएगा। तो वहीं बिजली दरों में भी बढ़ोतरी होने वाली है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक अप्रैल से बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्टस की माने तो इस साल यूपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब 2.43 प्रतिशत, और पिटकुल ने 9.27 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग के समक्ष रखा था। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 12 फीसदी तक बढ़ोतरी करने पर मुहर लगा दी है। नई दरे एक अप्रैल से लागू हो सकती है

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि