नवम्बर में लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती ई कार जानिए फ़ीचर्स और कीमत
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और टाटा ने तेजी से इस मार्केट पर कब्जा भी किया है. जहां एक तरफ नेक्सॉन ईवी ने सेल्स के रिकॉर्ड बनाए, वहीं टियागो ईवी के लॉन्च होते ही इसकी कम कीमत और फीचर्स के चलते लोगों ने इसे बड़ी संख्या में बुक किया है. लेकिन अब एक ऐसी कार लॉन्च होने जा रही है जो शायद टियागो के मार्केट को खराब कर दे. मुंबई की स्टार्टअप PMV देश की सबसे सस्ती ई कार EaS-E लॉन्च करने जा रही है. ये एक माइक्रो कैटेगरी की कार होगी.
जानकारी के अनुसार कंपनी EaS-E को 16 नवंबर को लॉन्च करेगी. इस कार की कीमत की बात की जाए तो ये केवल 4 लाख रुपये में उपलब्ध होगी. इसके साथ ही ये देश की सबसे सस्ती ई कार हो जाएगी. हालांकि इस कार में केवल 2 ही लोग सफर कर सकेंगे क्योंकि इसमें फ्रंट में एक और बैक में एक सीट ही होगी. हालांकि बैक सीट कुछ बड़ी होगी तो इसमें एक एडल्ट के साथ एक बच्चा आसानी से ट्रैवल कर सकेगा.
बताया जा रहा है कि EaS-E एक फुल चार्ज पर 160 किमी. की रेंज देगी. कंपनी इस कार के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है जो इसे 3 घंटे में फुल चार्ज कर देगी. हालांकि इसकी बैट्री स्पेसिफिकेशंस की कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन कार के कुछ फीचर्स की जानकारी लीक हुई है. कार में दो ड्राइविंग मोड होंगे, इसमें फ्रंटर और रियर ड्राइव होगा. इसमें रिमोट पार्किंग असिस्ट के साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल एसी भी होगा. साथ्ज्ञ ही क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग का ऑप्शन भी आपको मिलेगा. वहीं टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी इसे खास बनाएंगे.पहले इसके अक्टूबर में ही लॉन्च होने की चर्चा थी लेकिन अब ये नवंबर में लॉन्च होने जा रही है.