अजीब देश–रातभर कोई पंखा चला के सो जाए तो हो जाती है मौत……

ख़बर शेयर करें -

दक्षिण कोरिया में कई ऐसी अनोखी और विचित्र मान्यताओं को माना जाता है जिसकी वजह से दक्षिण कोरिया का कल्चर बेहद दिलचस्प हो जाता है। दक्षिण कोरिया की इन मान्यताओं की वजह से पूरी दुनिया में उनकी बदनामी होती है। दक्षिण कोरिया में बच्चे को मां के गर्भ से बाहर आते ही 1 साल का माना जाता है। इस देश में ऐसा कानून बनाया गया है जिसकी वजह से यहां रहने वाला हर आदमी अपनी उम्र से 1 साल बड़ा बताया जाता है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस देश में लाल स्याही का प्रयोग नहीं होता क्योंकि लाल रंग को यहां पर मौत का रंग माना जाता है। मौत की निशानी होने से लोग लाल स्याही का इस्तेमाल नहीं करते हैं। दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा अंधविश्वास पाया जाता है। यहां किसी घर पर नंबर 4 नहीं लिखा जाता है क्योंकि उसे भी यह मौत का नंबर मानते हैं। इसकी वजह से इसका इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जाती है। इस देश में ब्लड ग्रुप से यह पता लगाया जाता है कि कौन सा इंसान धोखेबाज और कौन भरोसेमंद है। यहां रात भर कोई भी पंखा चला कर नहीं सोता है। बताया जाता है कि अगर कोई रात भर पंखा चला कर सो गया तो उसकी मौत हो जाती है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video