क्रिकेटर, चार्टेड अकाउंटेंट, समाजसेवी और प्रोफेसर हैं आप के ये राज्यसभा उम्मीदवार

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली के विधायक राघव चढ्डा, क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी और पंजाब के डा. संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी राज्यसभा भेजेगी। इन तीनों के नाम पर मुहर लग गयी है। हरभजन सिंह के नाम तो कई रोज़ से चल रहा था। इस सूची में राघव चढडा और डा. संदीप भी शामिल कर लिए गए हैं। डा. संदीप ने पंजाब में आप की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। बूथ लेबल पर पंजाब में उन्होने संगठन को खड़ा किया। वे आईआईटी में फिजिक्स के जाने-माने प्रोफेसर हैं जिन्हें केजरीवाल और मान का करीबी माना जाता है। पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटें हैं। तीन नाम तो यह हो गए चौथा नाम भी कम हैरान कर देने वाला नहीं है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर अशोक मित्तल को भी आप राज्यसभा भेजेगी। इनका नाम भी तय हो गया है। शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अशोक मित्तल जाना-पहचाना चेहरा हैं। 92 सीटों के साथ पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी राज्यसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत तय मान रही है।

Ad