गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इतने चरणों में होगा मतदान, भाजपा-कांग्रेस-आप में होना है घमासान
गुजरात चुनाव दो चरणों में होगा। एक व पांच दिसंबर को मतदान होंगे वहीं हिमाचल चुनाव के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आठ दिसंबर को जारी होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात चुनाव में इस बार इस बार 4.9 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया इस बार 3.24 लाख मतदाताओं को पहली बार मतदान का मौका मिलेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों मतदान होंगे। वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।
विदित हो कि पंजाब के विधानसभा चुनाव की ही तरह गुजरात में भी भाजपा-कांग्रेस को आम आदमी पार्टी जबरदस्त टक्कर देती दिख रही है। अरविंद केजरीवाल की पूरी टीम गुजरात में सक्रिय है तो वहीं कांग्रेस यहां पर अभी कोई खास ऐसे बड़ा कार्यक्रम या फिर चुनावी आयोजन नहीं कर पाई है जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया हो। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को नजदीकी टक्कर दी थी।