हल्द्वानी की बेटी ने ससुराल में जहर खाकर जान दी, मां-बाप ने पति की करतूत पुलिस को बताई
जनपद नैनीताल के लालकुआं से सटे हल्दूचौड़ क्षेत्र में विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जवनलीला समाप्त कर ली। उसके जहर खाकर जान देने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर से न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। हल्द्वानी निवासी विवाहिता के मायके वालों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। हल्द्वानी के हरिपुर नायक ऊंचापुल निवासी रमेश चन्द्र जोशी ने लालकुआं कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी पुत्री चरित्रा उम्र 23 वर्ष का विवाह 11 दिसम्बर 2020 को तुलारामपुर हल्दूचौड़ निवासी कमलेश कांडपाल पुत्र हरीश चंद्र कांडपाल के साथ संपन्न हुवा था। विवाह के समय छह लाख नगद, एक स्कूटी, लैपटाप व अन्य सामान भी बतौर दहेज (क्वूतल) के रूप में दिया था।
मायके वालों ने बताया कि काफी दहेज देने के बाद भी चरित्रा के ससुराल के लोग और दहेज देने के लिए दबाव बना रहे थे। बिटिया की बचत पासबुक जिसमें चार लाख रुपये जमा है, वह भी मांग रहे थे। रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि छह माह से चरित्रा को उसका पति कमलेश कांडपाल, ससुर, दादी सास व सास दहेज को लेकर अत्यधिक दबाव बना रहे थे। इसी उत्पीड़न से तंग आकर उनकी बेटी चरित्रा ने चार नवंबर की रात्रि लगभग आठ बजे जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। उसके ससुराल वालों ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय में चरित्रा की मौत के बाद मायके वालों को सूचना दी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 304 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।