गोल्ड मेडल जीतकर हल्द्वानी की बेटी ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी की खिलाड़ी रिनीशा लोहनी ने साम्बो इंडिया एसोसिएशन द्वारा जम्मू में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है रिनीशा द्वारा सेमीफाइनल एवं फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट जीत दर्ज की है। जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद लखेरा के कुशल निर्देशन में रिनीशा द्वारा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विगत 2 वर्षों में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन स्वर्ण पदक दो रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता है रिनीशा की इस उपलब्धि पर उसके प्रशिक्षक का कहना है कि रिनीशा कठिन परिश्रम करने से बिल्कुल नहीं घबराती है और कभी भी खेलने के लिए हमेशा तैयार रहती है रिनीशा की इस बेहतरीन उपलब्धि पर अनेक गणमान्य लोगों द्वारा रिनीशा को शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। रिनीशा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच एवं अपने परिजनों को दिया है रिनीशा के पिता नवीन लोहनी रोडवेज आर एम ऑफिस काठगोदाम में कार्यालय सहायक के पद पर तैनात है 11 वर्षीय रिनीशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 6 की छात्रा है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कल हल्द्वानी में रूट डायवर्जन, ये प्लान देख लें