प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो आपा खो बैठी मां, मासूम बेटी को ज़मीन पर दे मारा…

ख़बर शेयर करें -

मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आठ साल की मासूम को जान से मार दिया गया। मासूम का शव राजघाट के पास जंगलों से बरामद हुआ है। पांच अगस्त को बच्ची की मां ने उसकी गुमशुदगी दरियागंज थाने में दर्ज कराई थी। छानबीन करने पर पुलिस को बच्ची की मां और उसके प्रेमी पर ही हत्या का शक निकला। पुलिस बच्ची की मां और उसके प्रेमी रिजवान (32) को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला है कि चार अगस्त को मासूम की मां और रिजवान को उसने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
इसके बाद दोनों ने पोल खुलने के डर से पहले मासूम को पटक दिया। इसके बाद उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को राजघाट के पास झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक की कहानी के मुताबिक चार अगस्त को मासूम अपने बहन-भाइयों के साथ खेल रही थी। पिता किसी काम से बाहर गया था। इस बीच मां का प्रेमी रिजवान जो मीट कारोबारी है, घर पर आया। मासूम कुछ देर बाद घर पहुंची तो उसने मां और रिजवान को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों के साफ होने के बाद ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल हत्याकांड में मां और उसका प्रेमी ही आरोपी हैं।

Ad Ad
Ad