तालिबान के अफगानिस्तान में अमरीका की घातक घुसपैठ, अलकायदा चीफ अल जवाहिरी ढेर….

ख़बर शेयर करें -

अलकायदा सरगना और आतंकी अल-जवाहिरी को अमेरिकी सीक्रेट ऑपरेशन में रविवार की सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर मार गिराया गया। जवाहिरी की मौत की खबर दो दिन बाद सार्वजनिक की गई। हेलफायर मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए अल-जवाहिरी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मार गिराने का दावा किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एक हवाई हमले के दौरान अल-कायदा चीफ अल-जवाहिरी को मार गिराया गया। टेलीविजन पर संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इंसाफ हुआ है और आतंकी अब जिंदा नहीं बचा है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इस अमेरिकी ऑपरेशन की कड़ी निंदा की है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना की है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय मानकों और दोहा समझौते का उल्लंघन करार दिया है।

Ad