यहां देर रात कार एक्सीडेंट में अल्मोड़ा निवासी चालक की मौत, सुबह पता चला हादसे का
नैनीताल जनपद के खैरना क्षेत्र में अल्मोड़ा जाते समय देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर हादसे का शिकार हो गयी। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार चालक के शव को बरामद कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार खैरना चौकी पुलिस को आज सोमवार सुबह लगभग 7 बजे गरमपानी के पास एक कार नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक के शव को बरामद किया।
आज दिनाँक 01 मई 2023 को पुलिस चौकी खैरना द्वारा एसडीआरफ को अवगत कराया गया कि गरमपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग से लगभग 30 मीटर नीचे गिर गयी है। उक्त सूचना पर पोस्ट खैरना से एचसी नवीन कुंवर के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। रस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नीचे खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। उक्त कार यूके04एम 1313) में एक ही व्यक्ति सवार था जो कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था, उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। मृतक-कमल कुमार वर्मा पुत्र श्री वी. एल. वर्मा, उम्र- 46 वर्ष, निवासी- खजांची मोहल्ला, अल्मोड़ा।
रेस्क्यू टीम का विवरण
हे0का0 नवीन कुमार
का0 गणेश मेहरा
का0 सूरज बिष्ट
का0 कैलाश राम
का0 रंजीत सिंह
उप0चा0 जीवन