ट्रक से टकराकर खाई में गिरी बुलट, व्यवसायी के इकलौते बेटे की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भुजियाघाट के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में हल्द्वानी निवासी कारोबारी के इकलौते बेटे की मौत हो गयी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। रामपुर रोड गली नंबर नौ निवासी मनोज सक्सेना की महावीरगंज में लेडीज गारमेंट की दुकान है। सोमवार की शाम मनोज का इकलौता पुत्र एस राज उर्फ राजा सक्सेना (18) अपने पिता को खाना देने के लिए दुकान पर गया। पिता को ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर अपने मित्र मीरामार्ग निवासी हिमांशु साहू के साथ बुलेट से दो गांव चला गया। यहां किसी अन्य दोस्त की बर्थ डे पार्टी मनाई। दोनों दोस्त नाश्ता करने के बाद बुलेट से घर के लिए चल दिए। बुलेट सवार युवकों को भुजियाघाट में पलटा हुआ ट्रक दिखाई नहीं दिया। बुलेट ट्रक से टकराने के बाद खाई में गिर गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायल युवकों को 108 एंबलेंस से एसटीएच भेज दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने राजा को मृत घोषित कर दिया। उसके सिर और चेहरे पर चोट लगी थी। डॉक्टरों ने हिमांशु की हालत गंभीर देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के अनुसार दोनों युवक सड़क पर गिरे ट्रक से टकरा गए थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---बैंकट हॉल वाले ध्यान दें, मनमानी नहीं चलेगी, नोटिस के साथ पुलिस की चेतावनी