हो गया फैसला: उत्तराखंड में कांग्रेस ने चुना नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष, जानिए किन्हें मिली ज़िम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस से आज की बड़ी खबर है कि उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा को बनाया गया है जबकि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को जिम्मेदारी दी गई है जबकि उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी को बनाया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा यह घोषणा कर दी गई है। राज्य में चुनावी नतीजों के आने के बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि अब कौन बनेगा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष जिसको लेकर आज कांग्रेस हाईकमान ने अपना रुख साफ कर दिया है रानीखेत से युवा कांग्रेसी लीडर करन मेहरा को काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि बाजपुर से विधायक यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा सौंपा गया है वहीं खटीमा से विधायक भुवन कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
