संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन, पीएम मोदी समेत हस्तियों ने जताया दुख

मशहूर भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन हो गया। भारतीय संगीत को उनके खास अंदाज की वजह से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी। पंडित जी पिछले ढाई साल से लॉकडाउन और कोविड काल में तो तो पंडित जी घर से भी बहुत कम निकलेण् पिछले छह महीनों से उनको गुर्दे से संबंधित परेशानी थी।
हालांकि उम्र संबंधी परेशानियों और किडनी प्रॉब्लम की वजह से उन्हें डायलिसिस भी करानी पड़ी। पंडित जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई राजनेताओं ने दुख जताया है। इसके अलावा बॉलीवुड ने भी दुख का इजहार किया है।
