बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण में दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचा जमीयत उलेमा ए हिन्द का डेलीगेशन, कही यह बात
हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण में जमीयत उलेमाए हिन्द ने भी दखल दी है। जमीयत के सदर मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर जमीयत के चार सदस्यीय डेलीगेशन ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। इसके बाद जमीयत के डेलीगेशन ने एसडीएम मनीष कुमार सिह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया। जमीयत के डेलीगेशन ने कहा कि बनभूलपुरा में अवाम कई दशकों से रहती आई है। साढ़े चार हजार घरों को अवैध बताया जा रहा है। इस आबादी में कई लोगों के पास पट्टे और फ्रीहोल्ड के कागजा़त भी हैं। इस नज़ूल की ज़मीन पर हज़ारों हिन्दु-मुस्लिम परिवार रहते हैं। ज़मीन पर आबाद कालोनी में मन्दिर-मस्जिद, सरकारी व गैर सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल भी बने हुए हैं।
जमीयत के नैनीताल जिलाध्यक्ष मौलाना मुकीम कासमी ने बताया कि बताया कि 70-80 हज़ार लोगों को अगर खुदा ना ख्वास्ता बेघर कर दिया गया तो पूरे इलाके में हाहाकार मच जाएगा। सर्द मौसम में जमीयत के डेलीगेशन ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि प्रभावित परिवारों को कानूनी मदद पहुंचाते हुए इनकी पैरवी की जाए। विस्थापन को लेकर भी सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए। जमीयत के डेलीगेशन में हाजी वकील अहमद, मौलाना अब्दुल जलील कासमी, मौलाना रहमत अली कासमी, मौलाना सैयद काब रशीदी, हल्द्वानी उलेमा मौलाना सलमान नदवी, मौलाना आसिम, मौलाना क़ासिम, अब्दुल हसीब, मो. काज़िम ऐडवोकेट, मो. यूसुफ एडवोकेट मौजूद रहे।