जागेश्वर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार इतने लोग घायल
अल्मोड़ा/जागेश्वर। लमगड़ा विकासखंड के चायखान से झांकर सैम व जागेश्वर दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस झांकर सैम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 13 लोग सवार बताए जा रहे हैं। घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग आए और उन्होंने दन्यां थाने में सूचना दी। घायलों को तत्काल सीएचसी धौलादेवी लाया गया। गंभीर रूप से घायल भावना धनखोला को अल्मोड़ा रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि लमगड़ा विकासखंड के चायखान नामक स्थान से मिनी बस में 13 लोग मंदिर दर्शनों को आ रहे थे। ये लोग मिनी बस संख्या यूके 04 पीए 0071 में सवार थे। झांकर सैम के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई। आस पास के लोगों ने दन्यां थाने में सूचना दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी धौलादेवी में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल भावना धनखोला पुत्री गोपाल दत्त धनखोला निवासी चायखान को अल्मोड़ा चिकित्सालय रेफर किया गया है। अन्य घायलों में दिव्यांशी पांडे पुत्री कैलाश चंद्र, प्रियंका पांडे पुत्राी दिनेश चंद्र, गंगा देवी पत्नी रेवाधर, नीता पांडे पत्नी कमल पांडे, सागर पांडे पुत्र दिनेश पांडे, दिव्यांश पांडे पुत्र कैलाश चंद्र, दिनेश पांडे पुत्रा चिंता मणी, रेबाधर पुत्र तुलामणी, गंगा देवी पनी रेबाधर, नित्यानंद पुत्र परमानंद समस्त निवासी चायखान थाना लमगड़ा शामिल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. बीबी जोशी ने बताया कि अन्य घायल खतरे से बाहर हैं और उनका उपचार यहीं किया जा रहा है।