मुसलमानों को धामी सरकार ईद का तोहफा देगी, किट में यह सामान होगा शामिल

उत्तराखंड में प्रदेश सरकार ने ईद के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम समुदाय के लिए खास तोहफा देने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत, राज्य सरकार द्वारा मुस्लिम परिवारों को एक विशेष ईद किट प्रदान की जाएगी, जिसमें कपड़े, दूध, ड्राईफ्रूट, चीनी, सेवई और चावल शामिल होंगे।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड की हाल ही में हुई ऑनलाइन बैठक में इस पहल का निर्णय लिया गया है। शम्स के मुताबिक, किट में विशेष रूप से मां, बहनों और बेटियों के लिए कपड़े उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी वक्फ कमेटियों को इस योजना को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं, और जिन कमेटियों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, वे बड़ी वक्फ कमेटियों से सहायता प्राप्त करेंगी। इसके अलावा, वक्फ बोर्ड के कार्यालय में भी इस किट के लिए संपर्क किया जा सकता है।
